Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में सर्वोपरि रखने की नगर पालिका की तैयारी शुरू

image

Nov 15, 2019

सचिन राठौड़ - नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 को लेकर तैयारियां शुरू की। बीते कुछ सालों में स्वच्छता को लेकर नगर में काफी बदलाव देखने को मिला है। स्वच्छता के प्रति शहरवासियों में आ रही जागरूकता के चलते ही शहर ओडीएफ प्लस-प्लस की श्रेणी में शामिल हो सका है। अब नगर पालिका शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में  फाईव स्टार रेकिंग हासिल करने के प्रयास में जूटी हुई है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से हर साल जनवरी में देशभर में स्वच्छता सर्वेक्षण करवाया जाता है। इसके तहत विभिन्न श्रेणियों में शहरों को रैंकिग दी जाती है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में बड़वानी शहर ने देशभर में 88 रैकिंग व प्रदेश में 7वीं रैकिंग हासिल की थी। इस साल नगर पालिका की ओर से और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कमर कस ली गई है। 

कचरे को फैलने से रोकने के लिए किया जा रहा है कचरा ट्रालियों का इस्तेमाल

इसी के तहत नगर पालिका बड़वानी ने स्वेच्छता सर्वेक्षण-2020 पर अपना फोकस करते हुए नगर में जहां-तहां फैले कचरे के अड्डों को नियंत्रित करने के लिए कचरा ट्रालियों का निर्माण कराया है। शुरूआती दौर में यह ट्रालियां ऐसे स्थानों पर रखी गई है जहां पर रहवासियों द्वारा खुले में कचरा डाला जा रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने बताया कि फिलहाल नगर के पानवाड़ी, दशहरा मैदान, तिरछी पुलिया, रणजीत चौक स्थित पुरानी कोतवाली के सामने सहित 7 स्थानों पर कचरा ट्रालियां रखी गई हैं ताकि लोग कचरा जमीन पर न फेंकते हुए इन ट्रालियों में डाले, जिसके बाद इन ट्रालियों को ट्रैक्टर के माध्यम से ट्रेचिंग ग्राऊंड तक ले जाया जाएगा। जहां पर इस कचरे का उपयोग खाद बनाने के लिए किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ को उम्मीद है कि इस प्रयास से नगरपालिका को स्वच्छता रेटिंग में जरूर फायदा होगा और नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए यह प्रयोग काफी काम आयेगा।