Loading...
अभी-अभी:

जान जोखिम में डाल कर बच्चे जा रहे स्कूल, बारिश के कारण गिर रही स्कूल की छत

image

Jun 24, 2018

बारिश ठीक से शुरू हुई ही नही की सरकारी स्कूल की छत गिरने लगी है ये हाल है अपने सरकारी स्कूलों का आज भी छोटे छोटे स्कूली बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्कूल जा रहे है सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत हो चुकी है आज जूटमिल क्षेत्र के शासकीय स्कूल में आज कक्षा तीसरी के क्लास में पढ़ते हुए दो बच्चे उस वक्त घायल हो गए जब क्लास रूम का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा।

बच्चो को आई गंभीर चोट

जिसमे 2 बच्चे चपेट में आ गए उनको गंभीर चोटें आई हैं घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है स्कूल के टीचर का कहना है कि दोपहर जब पढ़ाई हो रही थी उसी दौरान छत का एक हिस्सा अचानक बच्चों के उपर गिर गया और दो बच्चे के ऊपर गिरने से उनको चोटें आई हैं।

बच्चो की जान खतरे से बाहर

वही क्षेत्र के पार्षद का आरोप है कि लंबे समय से स्कूल की जर्जर हालत को सुधारने के लिए कोई पहल नहीं हो रही थी जिसके चलते यह घटना घटी है समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में बड़ी घटना घट सकती है सरकारी स्कूलों की बात की जाए तो अभी भी रायगढ़ जिले में कितने पुराने सरकारी स्कूल है जो ढहने के कगार पर है।

कई स्कूलो की यही समस्या

अभी तक सरकारी अमले ने कोई तैयारी नही की है बारिश समय शुरू हो गया है और अभी से जर्जर स्कुलो के छत ढहने लगे है और बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्कूल जा रहे है।