Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस की पहल के बाद स्कूल परिसर व् बच्चों को मिला खेल का मैदान

image

Jan 17, 2019

रोहित कश्यप - मुंगेली के छतौना गांव स्थित प्राथमिक शाला के बच्चे स्कूल मैदान नहीं होने के चलते खेल खेल में शिक्षा पद्धति से वंचित हो जा रहे थे स्कूल  परिसर की बदहाली इस कदर थी कि बरसात के दिनों में यह तालाब का रूप ले लेता था जिसके चलते आधे से ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं जाते थे यही वजह कि इस स्कूल के दर्ज संख्या में साल दर साल गिरावट भी आ रही थी।

बरसात में होने वाली समस्याओं से मिली निजात

इस समस्या को कुछ ही दिन पहले स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों एवं जनपद के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल समतलीकरण का कार्य कराया जिसके बाद अब यहां के बच्चों को भी एक स्कूल खेल मैदान मिल गया। वहीं बरसात में होने वाली समस्या से भी बच्चों को निजात मिल गई है स्वराज एक्सप्रेस के पहल के बाद स्कूल परिसर में आए बदलाव के लिए पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्कूल के शिक्षकों ने चैनल के प्रति आभार व्यक्त किया है।