Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में अवैध कटाई का मामला आया सामने, अतिक्रमण के लिए उजाड़ा जा रहा जंगल

image

Jan 17, 2019

लोकेस सिन्हा - गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज पांच किमी की दुरी पर जंगल में अवैध कटाई का मामला सामने आया है शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को वन अधिकार पट्टा दिए जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो मे वन भूमि में अतिक्रमण करने की मानो होड़ सी लगी हुई है एक तरफ ग्रामीण अपने गाँव के आसपास लगे जंगलों में लगातार अतिक्रमण कर रहे है और जंगलों को कम करते जा रहे है और दूसरी तरफ उन्ही ग्रामीणों के भरोसे वन सुरक्षा समिति के तहत जिम्मेदारी दी गई है।

जंगल धीरे-धीरे हो रहा खत्म

वनों की कटाई कर भूमि हथियाने की होड़ मे जंगल धीरे धीरे खत्म होने लगी है अवेध कटाई में काफी हद तक वन विभाग के कर्मचारियों का श्रेय भी प्राप्त हो रहा है जिसके चलते ग्रामीण धड़ल्ले से वनों में कब्जा करने लगे है वहीं जंगलों में लगे झाड़ को गर्डिंग भी कर रहे है ऐसा भी नही की इस अतिक्रमण और अवैध कटाई की जानकारी वन कर्मचारियों को नही होगी इन सब की जानकारी उन्हें है तभी तो सैकड़ो झाड़ की कटिंग हो रही हो और कर्मचारी पता नही होने की बात कह रहे है इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि या तो वे वन कर्मी जंगल का दौरा नही करते होंगे या फिर उन अतिक्रमणकारियो से मिलीभगत कर उन्हें मौन स्वीकृति दे रहे है।

जेसीबी मशीन के माध्यम से किया जा रहा है अतिक्रमण

जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत पारागांव है जहां कई एकड़ जमीन में जेसीबी मशीन के माध्यम से बड़े झाड़ के जंगल में अतिक्रमण किया जा रहा है  उससे कुछ ही दूरी पर सैकड़ो छोटे बड़े  झाड़ को काटकर समतल करने की कोशिश की गयी ग्राम पंचायत भवन के ठीक पीछे कुछ लोगो के द्वारा कई एकड़ राजस्व भूमि में लगातार कई दिनों तक जेसीबी मशीन के माध्यम से छोटे बड़े झाड़ को काट कर खेत का रूप देकर कब्जा किया गया है।

कटाई करने वालो पर होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही

आज ऐसे ही एक प्रकरण में वनमंडला अधिकारी आर  एन पांडे अपने दल बल सहित कार्यवाही करते हुए जंगल का निरक्षण किया पारागाव बिट क्रमांक 571, 573 में जंगल कटिंग को लेकर नाराज हुए  और ग्रामीणों को भी समझाइस देते हुए कहा की वन अधिकार पट्टे की लालच में जंगल को नही काटने की बात कही साथ ही कहा कि खेत बनाने की लालच में आस पास के लोग जंगल की कटाई कर रहे है हमारे कर्मचारी पी वो आर कर रहे है परंतु जंगल काटने  वाले भाग जाते है जंगल की कटाई करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी