Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः छात्रा ने कीटनाशक का किया सेवन, हालत खतरे से बाहर

image

Jul 5, 2019

मनोज यादव- नाबालिग प्रेमी जोड़े एक दूसरे के चरित्र पर संदेह करने लगे। उन्होंने गलतफहमी से बचने के लिए मोबाइल की अदला-बदली कर ली। थोड़े ही दिनों बाद प्रेमी ने हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर लिया। अपने कीमती मोबाइल खोने के बाद संबंध विच्छेदन से हताश प्रेमिका ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ये मामला बाल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।

कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले एक लड़के किशोर से थी दोस्ती

दरअसल यहां रहने वाली 16 वर्षिया किशोरी स्थानीय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई करती है। वह स्कूल के साथ-साथ कोर्स पूरा करने ट्यूशन भी करती थी। इसके लिए प्रतिदिन घर से करीब 2 किलोमीटर कोचिंग सेंटर जाती थी। इस दौरान उसकी जान-पहचान ट्यूशन में ही किशोर से हो गयी। वह दोनों करीब आ गए, कुछ दिनों बाद उन्हें एक-दूसरे पर संदेह हो गया। यह संदेह विवाद का रूप लेता, इससे पहले ही किशोर ने समस्या का हल खोज निकाला। उसने किशोरी की कीमती मोबाइल अपने पास रख ली। जबकि खुद का मोबाइल किशोरी को दे दिया ताकि किसी अनजान कॉल की जानकारी एकत्रित की जा सके। थोड़े दिनों बाद किशोर ने किशोरी का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। उसने किशोरी को मोबाइल नहीं लौटाने की बात कह दी और बातचीत बंद कर दिया। जिससे आहत होकर किशोरी ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। इस घटना के बाद किशोरी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज कर सम्बंधित बाल्को थाना को भेजा जाएगा।