Loading...
अभी-अभी:

दमोहः पुलिस जवान ने हिरण को कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग के हवाले

image

Jul 5, 2019

प्रशांत चौरसिया- दमोह जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में हिरण विचरण करते हैं। कभी पानी की तलाश में तो कभी भोजन की तलाश में यह हिरण ग्रामीण अंचलों के रिहायशी इलाकों में भी आ जाते हैं। यही कारण है कि यह जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में रहने वाले शिकारी जानवरों के हत्थे चढ जाते हैं। कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने के चलते घायल हुए हिरण का रेस्क्यू कर एक पुलिस के जवान ने वन विभाग के हवाले किया।

दमोह देहात थाना क्षेत्र में डायल हंड्रेड में पदस्थ भगवानदास दाहिया को इवेंट मिला था कि उसके इलाके में स्थित खेतों में एक हिरण को कुछ कुत्ते खदेड़ कर उसका शिकार करने में लगे हुए हैं। जानकारी लगने के बाद तत्काल ही डायल हंड्रेड के टीम ने मौके पर पहुंचकर हिरण को कुत्तों के जाल से बचाकर उसे वन विभाग पहुंचाया। कुत्तों द्वारा हिरण को शिकार बनाए जाने के दौरान हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गर्दन में कई चोटों के निशान थे। पुलिस जवान द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उसे खेत से डायल हंड्रेड वाहन में लाकर वन विभाग के अमले को सौंपा गया।

इसके पहले भी कई जंगली जानवरों को रेस्क्यू कर चुका है यह पुलिस का जवान

यह जवान पहले भी इसी प्रकार जंगली जानवरों का रेस्क्यू कर देशभक्ति जन सेवा के कार्य में आगे आता रहा है। पुलिस जवान ने बताया कि उस इलाके में बड़ी संख्या में हिरण सहित अन्य जंगली जानवर विचरण करते हैं, क्योंकि क्षेत्र जंगल से लगा हुआ है। ऐसे हालात में कई जानवरों को शिकारी कुत्ते शिकार बनाते हैं। इसके पहले भी वह हिरण के बच्चों का रेस्क्यू कर चुका है। डायल हंड्रेड की मदद से हिरण को वन विभाग पहुंचाकर अधिकारियों को सौंपकर इलाज कराया जा रहा है। वहीं देशभक्ति जनसेवा के नारे को सार्थक करने वाले इस पुलिसकर्मी को लोग पानी में योग करने वाले पुलिस जवान के रूप में भी जानते हैं।