Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः छात्रा की मौत, सीमेंट के भरे बस्ते के नीचे दब कर हुई मौत  

image

Mar 29, 2019

शेख आलम- धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के आमापाली गाँव में 11 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। दिल दहला देने वाली ये घटना गाँव की एक छठवीं क्लास में पढ़ने वाली गरीब छात्रा किरण अगरिया की है। बताया जा रहा है इसकी मौत गाँव के पास नए बन रहे रेलवे लाइन में बिछाने के लिए रखे सीमेंट के सीलिंग में गिरकर दबने से हुई है।

तेंदुफल तोड़ने के लिए सीमेंट के सीलिंग के ऊपर चढ़ी थी छात्रा

जानकारी के मुताबिक़ पूरी घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के आमापाली गाँव की है, जहाँ पूर्व माध्यमिक स्कूल की कक्षा छठवीं की  छात्रा किरण अगरिया अपने दो सहेलियों के साथ सायंकाल से स्कूल हेड मास्टर एस एस पैंकरा के साथ, पास के मोहल्ले में अहीर के यहाँ पालक संपर्क हेतु गए हुए थे। वापस आते समय छात्राएं नए बन रहे रेलवे लाइन के पास तेंदुफल तोड़ने के लिए रुक गई। जहाँ छात्रा किरण अगरिया वहीं रखे हुए सीमेंट के सीलिंग के ऊपर तेंदुफल तोडने के उद्देश्य से चढ़ गई। इतने में सीलिंग का थाक फिसलकर उसी के ऊपर भरभराकर गिर पड़ा और वह उसी में दब के रह गई। हालांकि उसे वहाँ से जैसे तैसे निकालकर अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है संभवतः घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गई थी।

परिजन लगा रहे हेडमास्टर पर घोर लापरवाही का आरोप

इस घटना से सदमे में रह रहे परिजनों ने स्कूल के हेडमास्टर पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्कूल के समय पालक संपर्क हेतु हेडमास्टर एस एस पैंकरा छात्राओं को लेकर क्यों गए। चौकीदार या किसी अन्य को क्यों नहीं भेजे, छात्राओं को साथ लेकर क्यों गए? जब छात्राएं तेंदुफल तोड़ने रुकीं तो इन्होंने मना क्यों नहीं किया। ध्यान क्यों नहीं दिए। अगर वो नहीं गए होते तो छात्राएं नहीं जातीं और ये हादसा नहीं हुआ होता। बहरहाल पुलिस पंचनामा पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराकर और आगे की जांच कार्यवाई कर रही है। किरण की मौत एक सामान्य घटना है या फिर कुछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।