Loading...
अभी-अभी:

बीज निगम ने किसानों को उपलब्ध कराया करीब 16 हजार 500 क्विंटल बीज

image

Feb 18, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली में बीज निगम द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई गई बीजो की पूर्ति इस बार किसानो के लिए पर्याप्त रूप में की गई थी जिसका असर समिति केंद्रों में देखने को भी मिला जहां किसानों के धान का बम्पर आवक हुआ। वहीं इस बार पिछले वर्ष के मुताबिक सोयाबीन की फसलों में बड़ी कमी आई है हर वर्ष बीज निगम को सोयाबीन में काफी नुकसान होता था लेकिन इस बार ऐसी कोई परेशानी बीज निगम को नही आई।

मुंगेली जिले में इस बार खरीफ फसल के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों की पूर्ति के लिए करीब 18 हजार क्विंटल धान की बीज की मांग की गई थी जिसके लिए बीज निगम द्वारा करीब 16 हजार 500 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया था जो किसानो के लिए पर्याप्त था वही इस हर वर्ष कृषि विभाग द्वारा सोयाबीन की फसल में मांग अधिक होने से बीज निगम इसका भंडारण भी कर लेती लेकिन बीज पूर्ण रूप से विक्रय नही होने से बीज निगम को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता था पिछले वर्ष की बात की जाए तो बीज निगम को सोयाबीन बीज में 8 हजार क्विंटल की मांग की गई थी पर इसका उठाव महज 3 हजार 300 क्विंटल हुआ।

बता दें कि जिससे बीज निगम को बड़ा नुकसान हुआ लेकिन इस बार कृषि विभाग ने पिछले वर्ष को देखते हुए मांग महज 4 हजार क्विंटल की मांग की जिसके एवज में बीज निगम ने करीब 3 हजार 500 का भंडारण किया था और इसकी पूर्ति पूरी भी हुई जिससे बीज निगम को इस बार सोयाबीन की बीज में नुकसान नही हुआ। वही कृषि विभाग द्वारा इस बार की मांग मार्च महीने तक भेजी जाएगी जिसके अनुरूप बीज निगम इसका भंडारण करेगी।