Loading...
अभी-अभी:

राजनंदगांवः आबकारी विभाग द्वारा बड़ी मात्रा में जब्त किये गये शराब का विनष्टिकरण

image

Aug 8, 2019

मनोज मिश्ररेकर- आबकारी विभाग के द्वारा वर्ष 2016 के बाद से जब्त किए गए शराब का आज विनष्टिकरण किया गया। लगभग 552 मामलों के 2 करोड़ की शराब को नष्ट किया गया है। वर्ष 2016 के बाद से अब तक के लगभग 552 प्रकरण में जब्तशुदा शराब को विनष्टिकरण करने कार्रवाई आज की गई। यह 552 प्रकरण ऐसे थे जिनका न्यायालय से निराकरण हो गया था। आबकारी विभाग के द्वारा राजनांदगांव शहर के पेंड्री क्षेत्र के समीप लगभग 2 करोड रुपए की शराब के विनष्टिकरण न्यायालय की अनुमति के बाद किया गया है।

शराब के बोतलों की सुरक्षा विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ था

राजनांदगांव में अवैध शराब के मामलों में विभिन्न थानों और आबकारी विभाग के द्वारा जब्त  किए गए शराब का मामला न्यायालय में चला और इसके बाद जब्त शराब को विनष्टिकरण  करने के लिए अनुमति मांगी गई। अनुमति मिलने पर आबकारी विभाग के द्वारा बुलडोजर की मदद से इस शराब को नष्ट करने की कार्रवाई आज सुबह से की गई और हजारों बोतलों में भरी शराब पर बुलडोजर चला दिया गया। भारी मात्रा में यह शराब आबकारी विभाग के लिए भी सिरदर्द बना हुआ था क्योंकि इन शराब के बोतलों की सुरक्षा करनी पड़ रही थी। शहर से लगे पेन्ड्री क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब के विनष्टिकरण की सूचना मिलने पर लोग भी यह नजारा देखने मौके पर पहुंचने लगे थे, लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच उक्त शराब को नष्ट कर दिया गया।