Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः बिजली, पानी और आंगनबाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाओं से लुरगी गांव आज भी वंचित

image

Aug 8, 2019

सुनील पासवान - बलरामपुर जिले लुरगी गांव आज भी बिजली पानी और आंगनबाड़ी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे ग्रामीणों स्थानीय जनप्रतिनिधियों वोट लेने के बाद भूल जाने का लगा रहे आरोप। क्षेत्रीय विधायक के घर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बसा है लुरगी गांव। एसडीएम जाँच कराकर व्यवस्था सुधारने की बात कह रहे हैं।

बलरामपुर जिले के रामचंद्र पुर विकाशखण्ड मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर बसा लुरगी गांव आजादी के 72 वर्ष बाद भी बिजली, पानी और आंगनवाड़ी भवन की बाट जोह रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नेता हमारे गांव में सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं और चुनाव होने के बाद हमारी समस्यायों को दरकिनार कर देते हैं। जिसके कारण ग्रामीण आज भी अंधेरे में जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। लुरगी गांव के वार्ड नंबर छः में प्रशाशन ने एक हैंडपम्प तो लगवाया था लेकिन बीते एक वर्षो से हैंडपम्प खराब हो चुका है जिसके कारण कुएं का गंदा और दूषित पानी पीने को ग्रामीण मजबूर हैं।

एसडीएम दे रहे जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण का आश्वासन

लुरगी गांव के वार्ड नंबर छः में करीब 20 से 25 घर ऐसे है, जहाँ आज भी स्कूली बच्चे लालटेन और दीये की रोशनी से अपनी पढ़ाई करते हैं। वार्ड के कुछ बच्चे तो अपनी पढ़ाई ही छोड़ चुके हैं क्योंकि इनके घरों में लालटेन जलाने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में मिट्टी का तेल नहीं मिल पाता है। लुरगी गांव के वार्ड नंबर छः में आंगनबाड़ी भी नहीं है इसलिए छोटे-छोटे नौनिहालों का भी भविष्य ख़तरे में है। गाँव की महिलाओं का कहना है कि आंगनवाड़ी भवन घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर है जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चे वहाँ तक नहीं पहुच पाते हैं। वहीं इस पूरे मामले में अनुभाग के एसडीएम ने गांव में विभागीय अधिकारियों को भेजकर जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दे रहे हैं। जब ब्लॉक मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी वाले गांव का ये हाल है, जहाँ पर खुद क्षेत्र के विधायक निवास करते हो तो बाकी जिले का क्या हाल होगा, आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं।