Loading...
अभी-अभी:

शिक्षा सत्र शुरू हुए सात महीने बीत गए लेकिन छात्राओं को अभी तक नहीं मिली सायकल

image

Jan 1, 2019

हाकिम नासिर : दूरदराज ग्रामीण इलाकों से छात्रायें समय पर आसानी से स्कूल पहुंच कर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। उनके लिए शुरू की गई सरस्वती सायकल योजना शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लापरवाही के कारण दम तोडती नजर आ रही है । जी हां , ऐसा ही मामला महासमुंद जिले में सामने आया है। शिक्षा सत्र शुरू हुए सात माह बाद भी जिले के हजारों छात्राओं को आज तक सायकल वितरण नही हो पाई । जिसके कारण छात्रायें दूसरों से लिफ्ट लेकर स्कूल आने को मजबूर है और कभी-कभी समय पर साधन या लिफ्ट नही मिलने पर शिक्षा से वंजित होे जाती है। जहां छात्रायें अपने प्राचार्य से शिकायत करके थक चुकी है ,पर अभी तक कोई समाधान नही निकल रहा है ,वही आला अधिकारी रटारटाया राग अलापते हुवे जल्द सायकल वितरण करने की बात कह रहे है। 
देखिये एक रिपोर्ट -

महासमुंद जिले में 186 हायर सेकेण्डरी स्कूल है । सत्र 2018-19 में 8 हजार 432 छात्रायें नवमीं कक्षा में अध्ययनरत है । जिन्हें सरस्वती सायकल योजना अन्र्तगत सायकल वितरण करनी थी ,पर शिक्षा सत्र शुरू हुवे सात माह बीत जाने के बाद भी आज तक इन छात्राओं को सायकल नही मुहैया करा पाई । छात्रायें दूसरों से लिफ्ट या फिर पैदल स्कूल आने को मजबूर है । कभी-कभी लिफ्ट नही मिलने पर छात्रायें स्कूल नही आ पाती है । जिससे उनकी पढ़ाई उस दिन की छूट जाती है । बरसात के समय तो इन छात्राओं को स्कूल जाने में काफी मशक्कत करनी पडती है । जिसकी शिकायत छात्रायें अपने प्राचार्य से कर चुकी है ,पर आज तक न ही सायकल मिली और न ही कोई समाधान निकला। 

इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन जहाॅ शिक्षा विभाग को बार-बार रिमाइडर किये जाने की बात कह रहा है ,वही जिला शिक्षा अधिकारी रटारटाया राग अलापते हुवे जल्द वितरण किये जाने की बात कह रहे है।