Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद के खिलाफ कई मामले दर्ज

image

Mar 16, 2019

हेमन्त शर्मा- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद और डीकेएस अस्पताल के पूर्व डायरेक्टर डॉ पुनीत गुप्ता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही अंतागढ़ टेप कांड मामले में घिरे पुनीत गुप्ता के खिलाफ अब डीकेएस अस्पताल में हुई अनियमितता के मामले में गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुनीत गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। डीकेएस अस्पताल के डायरेक्टर डॉ केके सहारे ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। वहीं जांच टीम की रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी गई है। साथ ही दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज हुआ है। एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि डीकेएस अस्पताल के डायरेक्टर सहारे ने गोलबाजार थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है उसमें पूर्व डायरेक्टर डॉ पुनीत गुप्ता द्वारा अनियमितता का मामला  है। इस पर गोलबाजार थाने में अपराध क्रमांक 70/19, आईपीसी की धारा 409,467 468,420 और 120 के तहत मामला दर्ज किया गया।

डीकेएस अस्पताल में हुई अनियमितता को लेकर सरकार ने दिया था जांच का आदेश

फिलहाल मामला दर्ज कर विवेचना की जाएगी और विवेचना में जो तथ्य सामने आएगा, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि डीकेएस के टीम के द्वारा जांच की गई थी और और जांच में अनियमितता पाई गई थी। उसकी भी जांच रिपोर्ट सौंपी है। दस्तावेज का परीक्षण कर विवेचना में जो भी बात सामने आएगी, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के परिक्रम के जिनसे भी पूछताछ की जानी है, उन सबसे होगी। इसके अलावा कोई कंपनियां अगर इसमें इन्वॉल्व होगीं तो उससे भी पूछताछ की जाएगी। इसमें और भी लोग हैं, उनके नाम शेष हैं। जांच में सामने आएगा तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि डीकेएस अस्पताल में हुई अनियमितता को लेकर सरकार ने जांच का आदेश दिया था। जिस पर जांच कमेटी गठित कर जांच की गई थी। अब इस आधार पर मामला दर्ज करवाया गया है।