Loading...
अभी-अभी:

शहीद चंद्रशेखर आजाद का अपमान, पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा धूल खाती दिखी

image

Mar 1, 2019

मनोज कुमार यादव- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी प्रतिमा धूल खाती पड़ी रही। कोरबा में स्थापित चंद्रशेखर आजाद चौक में कुछ भी नहीं बदला था, जबकि 27 फरवरी को उनके शहीदी दिवस था। इस अवसर पर न तो प्रशासन के अधिकारी पहुंचे औऱ ना ही कोई जनप्रतिनिधि ने यहां आने की जहमत उठाई।

आजाद की पुण्यतिथि पर किसी ने मूर्ति पर दो फूल क नहीं चढ़ाये

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना के जवाब को लेकर पूरा देश जोश और उत्साह में लबरेज है। जगह-जगह कैंडल जलाई जा रहे हैं। मिठाईयां बांटी जा रही हैं और केक काटे जा रहे हैं। ऐसा होना भी चाहिए, क्योंकि हमारे जांबाज़ सेना ने यह जाहिर कर दिया है कि उनके हौसले के सामने नापाक कोशिश कभी कामयाब नहीं हो पाएगी। लेकिन 27 फरवरी को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि थी। उनको किसी ने याद ही नहीं किया। ना तो चबूतरे की सफाई हुई और ना ही मूर्ति को नहलाया गया। किसी ने उन्हें श्रद्धासुमन तक नहीं अर्पित किया। आजाद चौक की दुर्दशा ऐसी है कि वहां पर शराब की खाली बोतल और डिस्पोजल गिलास पड़े रहे। उपद्रवी तत्व यहां बैठकर शातिर योजनाएं बनाते हैं। आजाद की पुण्यतिथि पर ना तो कोरबा के जनप्रतिनिधियों ने मूर्ति की सुध ली और ना ही स्थानीय लोगों ने ही अपनी तरफ कोई पहल की।