Loading...
अभी-अभी:

बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों को कविता धुर्वे ने दिए एक्जाम टिप्स...

image

Mar 1, 2019

संदीप सिंह ठाकुर : आज से प्रारंभ होने वाले बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्कूली बच्चों के लिए रक्षा टीम और लोरमी थाना प्रभारी कविता ध्रुर्वे ने उनके गांव पहुंचकर बच्चों को उपहार भेंटकर शुभकामनाएं दी। बता दें आज सुबह 9 बजे से बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होगी। साथ ही परीक्षा प्रारंभ होने के पहले मुंगेली पुलिस अधीक्षक सीडी.टंडन के निर्देश पर आज जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में स्थित आदिवासी गांव ढोलगी में पहुँचकर मुंगेली पुलिस की रक्षा टीम और थाना प्रभारी कविता ध्रुर्वे ने सामुदायिक पुलिसिंग का मिसाल पेश किया है। 

बच्चों को परीक्षा की तैयारी के दिए टिप्स
गौरतलब है कि उन्होंने ढोलगी गांव के सामुदायिक भवन में बोर्ड परीक्षा दिलाने वाले 60 बच्चों को पेन, स्केल, शीश, रबर, दफ्ती और अन्य परीक्षा के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्री वितरण किया। साथ ही इस दौरान लोरमी के थाना प्रभारी कविता ध्रुर्वे ने बच्चों को परीक्षा की तैयारी सहित एग्जाम सेंटर मे तनाव मुक्त होकर परीक्षा दिलाने के टिप्स भी दीए। साथ ही मासूम बच्चों के मन से पुलिस का खौफ खत्म करने और जरूरतमंद बच्चों को सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से लोरमी के थाना प्रभारी कविता ध्रुर्वे ने एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए गुरुवार को ढोलगी गांव पहुंचकर सामुदायिक भवन मे वहां अध्ययनरत जरुरतमंद 10वीं और 12वीं के बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटी। 

कविता ध्रुर्वे ने की जरूरतमंद बच्चों की मदद
इस दौरान उन्होंने बच्चों से काफी देर तक चर्चा भी की। यहां उन्होंने 60 आदिवासी बच्चों को पेन, पेंसिल, शीश, रबर और दफ्ती उपहार में दिए। साथ ही बच्चों से उन्होंने अपनत्व भरे अंदाज में बात की। उन्हें उच्च शिक्षा की बातें भी बताई। टीआई ने कहा कि सभी को अपने से बड़ों का सम्मान, लगन से पढ़ाई, गुरु की इज्जत करना व अनुशासन मे रहना चाहिये। टीआई की आत्मीयता को देख कर बच्चे भी काफी खुल गए और उनसे जिज्ञासा शांत करने कई बातें भी पूछी। वहीं गांव के लोगों ने भी कविता ध्रुर्वे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जरूरतमंद बच्चों की मदद कर उन्होने जो संवेदनशीलता का परिचय दिया है वह वाकई सराहनीय है।