Loading...
अभी-अभी:

साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जंगी प्रदर्शन

image

Jul 28, 2018

अजय गुप्ता : कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ में साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर कांग्रेस के तत्वाधान में एडीईएन आॅफिस के सामने डीटीएम विलय करने के एक पक्षीय निर्णय के विरोध समेत अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  

रेलवे मजदूर कांग्रेस के द्वारा मनेन्द्रगढ में अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में दिए गए ज्ञापन के आधार पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया गया कि सरकार द्वारा लंबे समय से उनकी मांगों की उपेक्षा की जा रही है। बार बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन आजतक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है। 

अपनी मांगों में नई पेन्शन योजना को रद्द करने, 10 प्रतिशत इंटेक कोटा प्रतिवर्ष देने व रेल्वे में निजीकरण व आउटसोर्सिग समाप्त करने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि यदि इस प्रदर्शन के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।