Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः जिम सेंटरों में युवाओं को स्टेरॉयड्स और जहरीली दवा देने का मामला

image

Nov 11, 2019

हेमन्त शर्मा - शहर में संचालित जिम सेंटरों में युवाओं को स्टेरॉयड्स और जहरीली दवा देने का मामला सामने आया है। दरअसल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप हासिल करने के लिए जिम संचालक ने स्टेरॉयड्स युक्त जहरीली दवा और इंजेक्शन का सेवन कर दिया। जिससे जिम संचालक संदीप सिंह सिंह ठाकुर की हालत काफी ख़राब हो गयी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पडा है। अभी वर्तमान में एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। संदीप ने जिस इंजेक्शन और दवा का सेवन किया था, उसे रायपुर के एक अन्य जिम संचालक सुमित राय चौधरी ने दिया था।

आरोपी सुमित राय चौधरी और नीलेश परमार के खिलाफ केस दर्ज

जानकारी के अनुसार पीड़ित संदीप जिम का संचालक है और आरोपी सुमित राय चौधरी भी एक अन्य जिम सेंटर का संचालक है। सुमित ने संदीप को बताया था कि इन दवाओं के सेवन से बॉडी और मसल्स हैवी बनते हैं। यह सब लेने से तुम्हारी मेरी जैसी बॉडी हो जाएगी, जिसके बाद तुम वर्ल्ड चैंपियनशीप में कमाल दिखा सकते हो। ऐसा कहकर उसने स्वास्थ्य के लिए हानिकारक जहरीला इंजेक्शन और टेबलेट संदीप को दे दिया। इससे संदीप नशे का आदि हो गया, फिर अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी। सुमित राय चौधरी मुम्बई निवासी नीलेश परमार से नशीली दवाइयां और इंजेक्शन मंगाता था। मामला सामने आने के बाद पीड़ित संदीप सिंह के पिता मोहन सिंह ठाकुर ने दोनों आरोपी सुमित राय चौधरी और नीलेश परमार के खिलाफ आजाद चौक थाने में केस दर्ज करवाया है। आजाद चौक पुलिस ने संदीप के पिता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 308,326,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जाँच करने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।