Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः शहर और ग्रामीण इलाके में फैला आवारा कुत्तों का आतंक, हमले से आधा दर्जन से अधिक लोग हुये घायल

image

Oct 29, 2019

मनोज यादव - शहर और ग्रामीण इलाके में कुत्तों के हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कुत्तों के हमले से लोग घायल हो रहे हैं। पाली क्षेत्र के मादन में आवारा कुत्तों के हमले से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मादन के टावर मोहल्ला में लगातार पागल कुत्तों के काटने से सात लोग शिकार हो गये। जिसमें से चार लोगों में कुमारी तनु, सूरज, वीर सिंह, अन्नपूर्णा सहित चार लोग सोमवार को पाली समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे।

डॉक्टर ने अबिभावकों से बच्चों को अकेले न छोड़ने का किया आग्रह

ड्यूटी में तैनात डॉ. अनिल सराफ के द्वारा स्थिति को देखते हुए तत्काल मरीजों का उपचार किया गया। साथ ही लोगों को संदेश दिया गया कि अभिभावक अपने बच्चों को खुले स्थान में न छोड़ें। इस तरह से जो आवारा कुत्तों घूम रहे हैं, कहीं भी किसी भी समय काट सकते हैं। इसके लिए सावधानी बरतने के लिए डॉक्टर अनिल सराफ जी ने लोगों को आग्रह किया है। देखना होगा कि इस कुत्तों से लोग कब तक छुटकारा पा सकते हैं। पाली जनपद पंचायत के अंतर्गत पाली में ही वन विभाग फॉरेस्ट तैनात है। साथ ही पशु चिकित्सा विभाग भी तैनात हैं। पुलिस थाना भी हैं। इसके बाद भी चार दिनों से आवारा पागल कुत्ता, जो लाल भूरे रंग का है, वह घूम रहा है। दहशत की जिंदगी में मदन ग्राम पंचायत के लोग जी रहे हैं।