Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः अवैध संबंधों के चलते प्रेमी युवक ने की अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या 

image

Oct 29, 2019

अरविंद दुबे - अवैध संबंधों के परिणाम बेहद घातक साबित होते हैं, यह बात एक बार फ़िर सबित हो गयी। जब जबलपुर पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले की तफ़्तीश की और आरोपी को गिरफ़्तार किया। आरोपी रामकिशोर यादव जो कि अपनी पत्नी और दो बच्चों को सिवनी में अपने घर पर अकेला छोड़कर एक साल पहले जबलपुर रोजगार की तलाश में आया था। पेशे से मकान तैयार करने वाले मिस्त्री रामकिशोर को काम मिल गया। काम के दौरान ही उसके साथ मजदूरी करने वाली शादीशुदा महिला रोशनी बाई से उसके शारिरिक संबंध बन गये। अक्सर काम खत्म होने के बाद रोशनी अपने घर न जाकर रामकिशोर के घर पर ही रुक जाती थी। यह बात उसके और रामकिशोर के परिवार वालों को मालूम थी।

मृतक रोशनी शीदीशुदा होने के बावजूद प्रेमी शादी के लिये डाल रही थी दबाव

इसी बीच रोशनी रामकिशोर पर शादी का दबाव डालने लगी, लेकिन रामकिशोर ने काफी समझाया कि दोनों ही पहले से ही शादीशुदा हैं, ऐसे में दोनो का शादी करना ठीक नहीं होगा। लेकिन रोशनी इस बात को मानने तैयार ही नहीं थी। रामकिशोर का शादी से इंकार करने पर रोशनी ने उसे धमकी दी कि यदि रामकिशोर ने शादी नहीं की तो वह पुलिस में उसके खिलाफ़ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा देगी, जिससे रामकिशोर को जेल जाना पडेगा। रोशनी की इस धमकी से रामकिशोर बेहद डर गया और उसने रोशनी बाई को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। दीपावली के ठीक तीन दिन पहले रामकिशोर ने रोशनी बाई को घूमाने के बहाने जबलपुर के बरगी ले गया। जहाँ पर राम किशोर ने पहले तो पत्थर से मार कर रोशनी को बेहोश कर दिया, फिर गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को एक खेत की झाड़ियों में छिपाकर मौके से फरार हो गया।

जांच-पड़ताल के दौरान आरोपी ने किया मामले का खुलासा

इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब 25 अक्टूबर को महिला का शव खेत की झाड़ियों में पड़ा होने की सूचना बरगी पुलिस को मिली। पुलिस अपनी जांच-पड़ताल के दौरान रामकिशोर तक पहुंची, तब रामकिशोर ने पूरे मामले का खुलासा किया। प्रेमी के प्यार में डूबी रोशनी अपने परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी को भी भूल कर दूसरा विवाह करना चाहती थी, लेकिन रामकिशोर अपने परिवार की जिम्मेदारी को नहीं भूला था। यही वजह है कि रोशनी से छुटकारा पाने के लिये रामकिशोर ने उसकी जान ले ली। ये रामकिशोर की दूसरी गलती थी जो कि माफ़ी योग्य नहीं है। पुलिस ने आरोपी रामकिशोर को सोमवार को अदालत में पेश किया और अब रामकिशोर सलाखों के पीछे है।