Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः पार्थ कॉन्कास्ट लिमिटेड के इंडक्शन फर्नेश में जबरदस्त धमाका, दो कर्मचारी घायल

image

Jul 31, 2019

चंद्रकांत देवगन- औद्योगिक क्षेत्र रसमड़ा में रायपुर स्टील के सब यूनिट पार्थ कॉन्कास्ट लिमिटेड के इंडक्शन फर्नेश में जबरदस्त ब्लास्ट होने से काम कर रहे दो कर्मचारी घायल हो गए। दोनों घायल मजदूरों को अन्य साथियों की मदद से भिलाई सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है। अंजोरा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय जिस जगह ब्लास्ट हुआ, वहां दर्जन भर मजदूर काम कर रहे थे। ब्लास्ट की वजह से गर्म लोहे का लावा छिटकने से विष्णु ताम्रकार और रूपेश दोनों घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है।

कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार के सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नहीं था मौजूद

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार के कोई सुरक्षा के व्यापक इंतजाम मौजूद नहीं थे। ना ही किसी प्रकार का कोई सुरक्षा कवच कर्मियों ने पहना हुआ था, जिससे घटना से जनहानि को रोका जा सके। पार्थ कॉन्कास्ट में इस तरह पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें कर्मियों को अपनी जान जोखिम में डालना पड़ा है, लेकिन फैक्ट्री नियमों की लगातार अनदेखी से हादसे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, जिस भट्ठी में धमाका हुआ, वह भी काफी पुरानी हो चुकी है। इस घटना में धमाका इतना जबरदस्त था कि प्लांट की दीवार का एक हिस्सा गिर गया। बहरहाल, अंजोरा पुलिस ने बताया है कि जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।