Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस मुझे सोने के सिक्कों से भी तोल दे, फिर भी मैं भाजपा का दामन नहीं छोडूंगा - विधायक सीताराम आदिवासी

image

Jul 31, 2019

हेमकुमार तिवारी- कहते हैं प्यार और जंग में सब जायज है और शायद यही विचार लेकर राजनीति में पार्टियां व नेतागण चाल चलते रहते हैं। दल बदलने को असहमति या विचारों का न मिल पाना बता कर एक नेता आसानी से दूसरी पार्टी में शामिल हो जाता है। जबकि यह बात सर्वविदित है कि नेताओं की खरीद-फरोख्त होती है। इस कथन को सत्य साबित करती है विधायक सीताराम आदिवासी जी की कही बात। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी ने कांग्रेस पर होर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। बीजेपी विधायक का आरोप है कि कांग्रेस के कई नेता उन्हें बीजेपी छोड कांग्रेस में शामिल होने के लिए 5 करोड़ रुपए का ऑफर कर, अन्य कई तरह के प्रलोभन भी दे रहे हैं। 

कांग्रेस पर उन्हें खरीदने की कोशिश करने का लगाया आरोप

स्वराज एकस्प्रेस की टीम से हुई खास चर्चा में बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी ने बार-बार कांग्रेस पर उन्हें खरीदने की कोशिश करने के आरोप लगाया, लेकिन वह इस मामले में कोई भी सबूत नहीं दे सके और न ही किसी कांग्रेस नेता का नाम बता सके। विधायक का आरोप है कि भोपाल के अलावा उनके गांव पिपरानी में भी कांग्रेस के कई नेता आए और उन्हें प्रलोभन दिए, लेकिन उन्होंने एक ही बात कही कि उन्हें कोई सोने के सिक्कों से तौलेगा तो भी वह पार्टी से गद्दारी नहीं करेंगे। वह गरीब और आदिवासी जरुर हैं लेकिन बिकने वालों में से नहीं हैं। बीजेपी विधायक जो कह रहे हैं, वह सच है या नहीं इसका प्रमाण किसी के पास नहीं है, लेकिन बीजेपी विधायक द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए होर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बाद प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर से खलबली जरुर मचा दी है।