Loading...
अभी-अभी:

सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश, प्रत्याशी अपने खिलाफ दर्ज मामलों की दें जानकारी

image

Nov 14, 2018

वैभव शिव पाण्डेय - चुनाव में मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों की रिपोर्ट जरूरी जाननी चाहिए मतदाताओं को ये पता होना चाहिए कि उनके प्रत्याशी कैसे हैं कहीं उनके खिलाफ कोई अपराधिक प्रकरण तो नहीं, उनकी संपत्ति कितनी है हालांकि इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्देश जारी किया है कि प्रत्याशी अपने खिलाफ दर्ज मामलों की पूरी जानकारी मीडिया में देंगे लेकिन असल में इसका पालन भी नहीं हो पा रहा है।

हम आपको ये बताते हैं कि दूसरे चरण के लिए होने वाले 72 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं 1 हजार 79 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं इन प्रत्याशियों का पूरा विवरण अब इलेक्शन वॉच ने एडीआर के साथ मिलकर जारी किया है इस रिपोर्ट को लेकर संयोजक गौतम बंधोपाध्याय ने स्वराज एक्सप्रेस से खास-बातचीत की।
- 72 सीटों के 1 हजार 57 उम्मीदवारों में 130 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामला दर्ज है
- 90 उम्मीदवार गंभीर अपराध वाले हैं
- 239 करोड़पति उम्मीदवार 
- 630 उम्मीदवारों ने आयकर का विवरण नहीं दिया है
- बीजेपी से चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायकों की संपत्ति में 100 प्रतिशत की वृद्धि