Loading...
अभी-अभी:

भूपेश बघेल द्वारा की गई टिप्पणी पर सुरेंद्र दुबे ने किया पलटवार

image

Sep 18, 2018

हेमंत शर्मा - लोकगायक दिलीप षडंगी के कांग्रेस प्रवेश के दौरान पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा भाजपा नेता और कवि सुरेंद्र दुबे पर की गई टिप्पणी और सुरेंद्र दुबे ने भूपेश बघेल पर पलटवार किया है सुरेंद्र दुबे ने कहा कि, दिलीप षडंगी का बहुत बड़ा फैन हुं वो बहुत बड़े कलाकार है वो कलाकार है मैं कलमकार हुं उनसे मेरी कोई शिकायत नही और दूसरे का मैं नाम (भुपेह बघेल) लेकर उनका कद बड़ा नही करना चाहता।

अगर मैं उनका नाम लिया तो उनका कद बड़ा होगा मेरी टिप्पणी छोटी हो जाएगी लेकिन एक बात मैं कहना चाहता हुं मैं दरबारी कवि नही मैं छत्तीसगढ़ महतारी का कवि हुं मैंने अमरीका के 40 शहरों में झंडा लेकर छत्तीसगढ़ कविता का पाठ किया है मैंने बराक ओबामा को छत्तीसगढ़ी कविता भेट की है मैं छत्तीसगढ़ का कवि हुं जो कान से सुना जाता है वो कमजोर रहता है और दिल से सुना जाता है वो मजबूत रहता है।

छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ लोगों के दिल मे सुरेंद्र दुबे बसा है उन्होंने फिर कहा कि उनके कहने से मैं दरबारी कवि नही हो जाऊंगा बता दे कि कल दिलीप षडंगी के कांग्रेस प्रवेश के दौरान भूपेश बघेल ने कहा थ की सुरेंद्र दुबे सरकारी कवि है।