Loading...
अभी-अभी:

स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल करेगा छात्र छात्राओं के रत्न सम्मान समारोह का आयोजन

image

Jul 26, 2018

रामेश्वर मरकाम : स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल द्वारा छात्र छात्राओं के मनोबल बढ़ाने के लिए धमतरी में मेधावी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन आज किया जा रहा है जिसमें 50 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने साल 2017 18 में 90 प्रतिशत अंक के साथ जिले में परचम लहराया है। इसके अलावा 10 प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा जो अलग-अलग विधाओं में उपलब्धियां हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।

आज दोपहर 3 बजे धमतरी शहर के गोल्डन ग्रेवी रेस्टोरेंट में आयोजित इस गरिमामयीं समारोह में मुख्य अतिथि बतौर जिले के कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना शामिल होंगे तो वहीं अध्यक्षता स्वराज एक्सप्रेस चैनल के चेयरमैन नमित जैन करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर रजनेश सिंह एसपी धमतरी रिभूराज अग्रवाल चेयरमैन आरती ग्रुप रायपुर,अमिताभ वाजपेयी डीएफओ धमतरी,सै.फाजिल इंटरनेशनल मोटिवेटर मौजूद रहेंगे। 

इस दौरान सै.फाजिल विद्यार्थियों और युवाओं को मोटिवेशनल स्पीच देंगे वहीं इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर दीपक लखोटिया प्रधान संपादक प्रखर समाचार, श्रीरामचन्द्र मोहन माहेश्वरी चेयरमैन डीपीएस स्कूल, अनुराग महावर संचालक सिपर्स एंड स्नाकर्स, रेखा तेजवानी डायरेक्टर जीआरटी कालेज, हेमनाथ देवांगन संचालक सिहावा एक्वा, राहुल नागवानी संचालक द चार्टेड इंस्टीट्यूट, कुंज बिहारी साहू संचालक में मंशाराम नोहर के एस के पेट्रोल पंप, नीता सालोमन प्राचार्य मॉडल इंग्लिश स्कूल, प्रांशु बजाज संचालक गोल्डन ग्रेवी, रितिक चावला पंकज प्लस गिफ्ट कॉर्नर, तल्लीनपुरी गोस्वामी एमजी टीवी मौजूद होंगे। बहरहाल धमतरी जिले में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इस तरह के आयोजन को लेकर जिले के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।