Loading...
अभी-अभी:

अब सूरजपुर में भी लग सकता है लॉकडाउन, जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

image

Jul 25, 2020

दिलशाद अहमद : प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने जिले में लाॅकडाउन करने का फैसला लेने का अधिकार जिला प्रशासन पर छोड़ा है। लिहाजा जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सूरजपुर भी लाॅकडाॅउन की ओर बढ़ रहा है। आज सूरजपुर कलेक्टर ने सभी व्यापारियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव मांगे जिसमें व्यापारियों ने जिला प्रशासन के हर फैसले पर अपनी रजामंदी देने की बात कही है।

एक्टिव केसों की संख्या 11 
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने दो दिन पहले जिले के सभी होटलों, रेवड़ी ठेलों और सैलून दुकानें बंद करने का आदेश निकाला था तबसे ये कयास लगाये जा रहे थे कि जिलेे में कभी भी संपूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा हो सकती है। बता दें कि जिले में अब तक 42 कोरोना मरीजों की पुष्टी हो चुकी है जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 11 है। 

सूरजपुर कोविड अस्पताल में सिर्फ 68 बेड रिक्त बचे...
दरअसल, सूरजपुर कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 100 है। इसमें 10 वेंटिलेटर भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया की अभी जिले के कोविड अस्पताल में जिले के 11 मरीजों के साथ अम्बिकापुर के 21 मरीज, कुल 32 मरीज सूरजपुर जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी सिर्फ 68 बेड ही रिक्त बचे हैं। 

जिले से लगने वाले सभी बॉर्डर सील
वहीं बात करें जिलें में बढ़ते कोरोना मरीजों की तो तीन दिनों में जिले से टोटल 11 पाॅजिटिव केस निकले हैं। जिले में लाॅकडाउन की बढ़ते संभावना को देखते हुए प्रशासन के साथ साथ पुलिस की टीम भी सक्रिय हो गई है। जिला पुलिस ने बताया की जिले से लगने वाले सभी बार्डर सील कर दिये गये हैं। इसके साथ ही जिले की सभी गतिविधियों पर पुलिस नजर बनाये हुए हैं।