Loading...
अभी-अभी:

स्वाइन फ्लू ने एक बार फिर बस्तर में दी दस्तक

image

Feb 20, 2019

आशुतोष तिवारी - मुख्य स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक युवक दो दिन पहले खासी जुकाम की शिकायत होने के बाद डॉक्टरो के पास पंहुचा था इसके बाद लक्षण के आधार पर जब उसका स्वाईन फ्लू टेस्ट करवाया गया तो वह इससे पीडित मिला इसके बाद युवक को तत्तकाल डीमरापाल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती कर दिया गया है और यंहा डॉक्टरो की निगरानी मे पूरी सुरक्षा के बीच उसका उपचार किया जा रहा है।

महाराष्ट्र से आया वायरस

स्वास्थ अधिकारी का कहना है कि हांलाकि अभी स्वाईन फ्लू सिर्फ एक ही मामला सामने आया है औऱ अभी घबराने वाली स्थिति नही है लेकिन स्वास्थ अमला की टीम को अर्लट जारी करने के साथ लोगो को सावधानी बरतने की समझाइश दी जा रही है इधर हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती मरीज के शरीर मे स्वाईन फ्लू के वायरस महाराष्ट्र से मिले है बताया जा रहा है कि युवक कुछ ही दिनो पहले काम के सिलसिले मे महाराष्ट्र गया था और इसके बाद ही बीमार पडा, ऐसे मे माना जा रहा है कि स्वाईन फ्लू के वायरस महाराष्ट्र से ही उसे मिले। 

बस्तर में अलर्ट जारी

गौरतलब है कि बस्तर मे स्वाईन फ्लू से पॉजिटिव मरीज मिलने का यह तीसरा मामला है, इसस पहले भी महाराष्ट्र के नागपुर घुमने गये जगदलपुर शहर का एक युवक स्वाईन की चपेट मे आया था, वही बीते रविवार को  स्वास्थ विभाग के ड्वाईंट डायरेक्टर महेन्द्र जंघेल की मौत स्वाईन फ्लू से हो गई थी और इस बीच एक ओर स्वाईन फ्लू का मामला बस्तर मे सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और अलर्ट जारी कर दिया है।