Loading...
अभी-अभी:

तपन गैंग के 10 हजार के इनामी गुर्गे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लम्बे समय से था फरार

image

Jul 31, 2018

चन्द्रकांत देवांगन - दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने तपन सरकार के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया गया है पकडे गए आरोपी पर दुर्ग रेंज के आई जी ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था आरोपी शैलेष तिवारी लम्बे समय से फरार चल रह है लेकिन कल पुलिस की मुखबिर की सूचना पर पदमनाभपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूरा मामला एक जमीन व्यवसायी सतीश चंद्राकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है कि जेल में बंद गैंगस्टर तपन सरकार के द्वारा फोन पर धमकी दी जाती है जिसके बाद दबाव बना कर जमीन की खरीद फरोख्त की जाती है।

पीड़ित से ले चुका था २० लाख से अधिक की राशि

इस पुरे मामले में तपन गैंग का गिरोह बाहर से इस प्लान को संचालित करते है जिसमे व्यवसायी के घर जाकर उसे धमकाते हुए जेल में बंद तपन दादा से बात कराते है और पुरे खेल को इस तरह अंजाम दिया जाता था गिरोह के द्वारा पीड़ित से अलग अलग माध्यम से २० लाख से अधिक की राशि ले चुके थे गिरोह के सदस्यों द्वारा पीड़ित को लगातार और पैसे की डिमांड कर रहे थे जिससे परेशान होकर पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी।

इस मामले में हो सकती है और भी गिरफ्तारी

आरोपियों पर तपन सरकार के संरक्षण में धोखाधड़ी पैसा उगाही करने जैसे थाने में शिकायत की गई है जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी अनुराग दुबे,शैलेष तिवारी सहित उनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है वही इस मामले में पुलिस ने आरोपी शैलेष तिवारी से पूछताछ कर रही है पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभवता जताई जा रही है इस मामले में और भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है।