Loading...
अभी-अभी:

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रखा 51 फीसदी वोट का लक्ष्य

image

Jul 30, 2018

आशीष तिवारी - आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 51 फीसदी वोट का लक्ष्य रखा है पुराने चुनाव कार्यालय से चुनावी रण में उतर चुकी बीजेपी ने दो टूक कह दिया है कि किसी भी सूरत में इससे कम वोट परसेंट नहीं चाहिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा है कि 2003, 2008 और 2013 में जिस संकल्प के साथ हमने सरकार बनाई थी आज एक बार फिर वैसा ही संकल्प लेकर 2018 के चुनावी युद्ध मे जाना है उस दौर में हम कल्पना भी नही करते थे कि हम कभी सरकार में आएंगे लेकिन संकल्प लिया हमने और उस संकल्प को पूरा किया।

देश के 75 फीसदी हिस्से में बीजेपी

इस बार 48, 49 नहीं बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिये लक्ष्य मिशन 65 को पूरा करने का संकल्प है विकास यात्रा 2 हमारे चुनाव अभियान का महत्वपूर्ण चरण साबित होगा इस यात्रा में हम बताएंगे कि छत्तीसगढ़ कहाँ था और आज कहाँ पहुँचा है आज हमारा एक-एक कार्यकर्ता ये गर्व से कहता है कि हम उस राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया ये सत्ता की लड़ाई नहीं है एक विचारधारा की लड़ाई है तमाम राजनीतिक दलों की बैचेनी अब बढ़ती जा रही है देश के 75 फीसदी हिस्से में बीजेपी है तो ये कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत।

51 फीसदी वोट का लक्ष्य हमें प्राप्त करना है

देश की वो सारी ताकते जिनके अंदर बैचेनी है छटपटाहट है ऐसे गठबंधन से मुकाबला करने की चुनौती हम सबके पास आएगी इस बार की जो कार्ययोजना बनी है उसमें बड़ा लक्ष्य है कि कम से कम 51 फीसदी वोट बीजेपी के हिस्से आये मुख्यमंत्री ने कहा कि  ये हम कर सकते हैं 51 फीसदी वोट का लक्ष्य हमें प्राप्त करना है इस लक्ष्य को हमारे कार्यकर्ता पूरा कर सकते हैं कोई पूछेगा कि क्यों बीजेपी को वोट देना है और क्यों कांग्रेस को वोट नहीं देना है इस पर हर कार्यकर्ता को सरकार की उन योजनाओं को बताना है जिसकी कल्पना कभी कांग्रेस ने नहीं की थी।

चुनाव वही जीतता है जो पूरी ताकत के साथ मैदान में जुटता है

मोदी सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धि को एक एक बूथ के एक एक घर मे जाएंगे लोगों को बताएंगे कि बीजेपी सरकार की 11 योजनाओं का क्या फायदा हुआ है डॉ रमन सिंह ने कहा कि मैंने जानकारी ली है कि एक-एक घर में किन-किन योजनाओं का लाभ मिले जब जानकारी मिली तो पूरा कार्ड भर गया अब नारे लगाने से सरकार नहीं बनेगी चुनाव वही जीतता है जो पूरी ताकत के साथ मैदान में जुटता है।

एक बार फिर हम ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे

कई लोग मेरे पास आते है कई बार सौदान सिंह जी के पास जाते है कई ऐसे भी होते है जो सीधे दिल्ली चले जाते हैं सौदान सिंह जी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो ज्यादा भीड़ लेकर आएगा. उसकी टिकट पक्की कट जाएगी भाईसाहब इसे लेकर मुझे चमका रहे थे इन सब चीजों के चक्कर मे कार्यकर्ताओं को नहीं पड़ना है 2003, 2008, 2013 में इस कार्यालय से हमने जीत दर्ज की है एक बार फिर हम ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।