Mar 26, 2024
बस्तर जिले में एक अनोखी घटना देखने को मिली जहां एक शराबी शिक्षक से तंग आकर छात्रों ने उस पर जूते-चप्पल फेंकना शुरू कर दिया. इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कथित तौर पर यह घटना बस्तर ब्लॉक के पल्लीभाटा प्राइमरी स्कूल में हुई और छात्रों ने नशे में धुत शिक्षक को चप्पलों से पीटकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। आए दिन शराब पीकर स्कूल आने और स्कूल के छात्र-छात्राओं से अभद्रता करने से नाराज छात्रों ने शिक्षक को चप्पलों से पीटा।
शिक्षक के इस रवैये से नाराज होकर गुस्साए छात्रों ने शिक्षक पर जूते-चप्पल फेंकना शुरू कर दिए, जिससे शिक्षक अपनी बाइक स्टार्ट कर स्कूल से भाग निकले. बच्चों ने भी शिक्षक के पीछे दौड़कर उनपर जूते-चप्पल फेंके। वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.