Loading...
अभी-अभी:

शिक्षक नदारत पढ़ाई ठप, लाखों-करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बदहाल

image

Feb 15, 2019

जितेन्द्र सिन्हा - जिले के अंतिम छोर छुरा विकाशखण्ड मुख्यालय के ग्राम छिदौड़ी प्राथमिक शाला में शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होते ही कक्षा पहली से पांचवी तक दर्ज कुल 44 बच्चो के लिए 2 शिक्षकों की पदस्थापना शाशन द्वारा की गई थी, शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ होते ही माह जून जुलाई में शाला के शिक्षक विक्रम संतोष दीवान आये दिन अनुपस्थित रहता था जिसकी शिकायत शाला के अधिनस्त शिक्षक ने विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी छुरा को लिखित में की।

शिक्षकों पर की गई नो वर्क नो पे की कार्यवाही

मामले को संज्ञान में लाये जाने पर अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल स्कूल पहुंच कर माह जुलाई में औचक निरीक्षण कर शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर नो वर्क नो पे की कार्यवाही कर अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन तो कर लिया उसके बाद आज तक स्कूल में जाकर देखना उचित नही समझ आ की अकेले शिक्षक के भरोसे 44 बच्चों के कक्ष आ पहली से पांचवी तक पढ़ाई कैसे होगो मौके पर पहुंचे इस प्रतिनिधि ने देखा कि पढ़ाई के साथ वहां की व्यवस्था भी बदहाल है।

पढ़ाई के साथ-साथ व्यवस्था भी बदहाल

पौस्टिक आहार के नाम पर अधकुचा गीला भोजन परोसा जा रहा है वही शाशन प्रासाशन ग्राम के अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजना पहुंचाने की हर संभव प्रयास कर रही है ऐसे में कैसे भारत आगे बढ़ेगा उक्त आशय की जानकारी लेने पर विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी एस के चंद्राकर ने बाइट नही देने की बात कहते कहा कि अब तो ये शैक्षणिक सत्र समापन की ओर है आने वाले साल में नियमतः शिक्षक की व्यवस्था कर दी जावेगी।