Loading...
अभी-अभी:

स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमः गीत, संगीत, नाटक एवं अन्य कला का प्रदर्शन

image

Feb 15, 2019

रोहित कश्यप- मुंगेली के जरहागांव में एक दिवसीय स्कूली बच्चों के लिए संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान गीत, संगीत, नाटक एवं अन्य कला की प्रस्तुति स्कूली बच्चों ने दिए। कार्यक्रम के लिए बकायदा स्कूल के शिक्षकों ने तैयारियां भी कराई थीं।

मुख्य अतिथि रहे सरपंच, बच्चों को पुरस्कृत भी किया

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सरपंच सत्यवती रामचन्द्र साहू। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के कला को निखारने एवं उन्हें एक अच्छा मंच व अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का  आयोजन समय समय पर करते रहना चाहिए ताकि प्रतिभावान बच्चों में छुपी हुई कला को आसानी से पहचाना जा सके और उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम के आखिरी में सभी प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा सम्मानित करते हुए पुरस्कार भी दिया गया।