Loading...
अभी-अभी:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला के 6 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

image

Mar 9, 2020

सूरजपुरः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से सूरजपुर जिला के 6 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सूरजपुर जिला से सीमांचल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में बाबा साहब डॉ.अंबेडकर एक्सीलेंसी अवार्ड से मनोज कुमार पाटनवार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कालीपुर प्रेमनगर, संत माता कर्मा समता अवार्ड से रविशंकर साहू प्राथमिक शाला गौटियापारा दवना रामानुजनगर से सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यावती सिंह माध्यमिक शाला रुनियाडीह सूरजपुर को सावित्री बाई फुले शिक्षक रत्न अवॉर्ड, जयंत पाठक प्राथमिक शाला भूंईया पारा प्रतापपुर को महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा क्रांति अवार्ड, शशि पाठक व्याख्याता स्कूल शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर को सावित्रीबाई फूले शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने किया सम्मानित

बसंत कुमार प्रजापति प्राथमिक शाला कालीपुर प्रेम नगर को महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा क्रांति अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों के द्वारा अपने स्कूल में उत्कृष्ट कार्य के आधार पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने सम्मानित किया है। शिक्षकों को इस प्रकार के प्रोत्साहित करने से उनके अंदर नई ऊर्जा संचारित होती है,जिससे शिक्षा गुणवत्ता में सुधारात्मक प्रभाव दिखता है। सूरजपुर जिले के कलेक्टर दीपक सोनी के मंशानुरुप कार्य कर रहे इन शिक्षकों को कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर अंबेडकर भवन धमतरी में राज्य पुरस्कार से सम्मानित कर इनको अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने प्रोत्साहित किया है।