Loading...
अभी-अभी:

पेंड्रा में शराब पीकर शिक्षक पहुंच रहे स्कूल, खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

image

Sep 10, 2019

विप्लव गुप्ता : स्कूलों में बच्चों की मानसिक शारीरिक तौर पर गढ़ने की जिम्मेदारी एक शिक्षक की होती है। उसके उलट शिक्षक यदि स्कूल की मर्यादा भंग कर शराब पीकर स्कूल आने लगे तो एक बड़ा प्रश्न खड़ा होता है, कि इस समाज को शिक्षित बनाने का बीड़ा उठाने वाले स्कूल के शिक्षक के द्वारा की जाने वाली ऐसी हरकत से स्कूल के बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

सहायक शिक्षक शराब के नशे में जा रहा स्कूल
मामला मरवाही विकासखंड के कटरा पंचायत के टूरीझरिया प्राथमिक स्कूल का है। जहां कुछ दिनों से यह बात सामने आ रही थी,कि स्कूल में कार्यरत सहायक शिक्षक सरूप सिंह पाव लंबे अरसे से शराब पीकर स्कूल पहुंच रहे हैं। यह बात भी सामने आई कि यह शिक्षक शराब के नशे में बच्चों से मारपीट भी करते हैं। सोमवार को खबर मिलने पर स्कूल पहुंच मौके का जायजा लेने पर पता चला,कि स्वरूप सिंह तो आज भी नशे में है, जिसके बाद उनसे कैमरे के सामने बात की गई वो माफी मांगते नजर आए और जिसमें साफ दिख रहा है,कि शिक्षक नशे में धुत है,अन्य शिक्षक रसोईया व बच्चों के साथ ग्राम प्रतिनिधियों से बात करने पर पता चला कि यह अक्सर ही नशे की हालत में स्कूल आते हैं।एक बार समझाइश दी गई,ना मानने पर खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई,लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही आज तक नही हुई स्थिति सुधरने के बजाय निरंतर ऐसे ही बिगड़ने लगी।

प्रधान पाठक मौके से नदारद
हमने स्कूल के प्रधान पाठक से इस बारे में जानकारी लेनी चाही,पर वह मौके से नदारद थे। ग्रामीणों का कहना है कि वो कम ही स्कूल आते हैं। हाजिरी रजिस्टर देखने पर उनके हाजिरी की जगह समय के बाद भी खाली पाई गई। खंडशिक्षा अधिकारी पहले हुए शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं किये और अब नोटिस देने की बात कह रहे हैं,क्या इतने गंभीर मामले पर सिर्फ नोटिस देना उचित होगा ।