Loading...
अभी-अभी:

अपने बयान से मुश्किल में फंसे कवासी लखमा, वीडियो हुआ वायरल

image

Sep 10, 2019

ओम शर्मा : स्कूली बच्चो को कलेक्टर एसपी का कॉलर पकड़ने की सीख देने वाले बयान के बाद मुश्किल में फसे छत्तीसगढ़ के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने अपने बयान पर सफाई दी है। कवासी लखमा ने कहा है कि मैने बच्चों को सड़क की लड़ाई लड़ने को कहा था मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। मैंने बस्तर में रहकर शुरू से आदिवासियों की आवाज बुलंद की है इसीलिये बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है। सभी लोग मुझसे प्यार से बात करते है। बच्चो से मैं मिलने गया था। कुछ बच्चे कलेक्टर बनना चाहते थे तो कुछ एसपी और कुछ बच्चे ऐसे थे जो नेता बनना चाहते थे। 

ऐसे बच्चे जो नेता बनने वाले है उनको शाबासी दिया है। जवाब में कहा पढ़ो लिखो, नेता बनने में रुचि है तो गरीब के लिए पीने के पानी के लिए लड़ाई लड़ना पड़ता है। तभी बड़ा नेता बना जाता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कावासी लखमा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बच्चो से कह रहे हैं कि बड़ा नेता बनना है तो कलेक्टर, एसपी का कॉलर पकड़ो तभी बड़ा नेता बन पाओगे। यह वीडियो 5 सितंबर शिक्षक दिवस के मौके का था।