Loading...
अभी-अभी:

Jabalpur/भाजपा ने किया मीसाबंदियों का सम्मान, आपातकाल के​ दौरान भेजा गया था जेल

image

Jun 26, 2020

अरविंद दुबे : भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को उन मीसाबंदियों का सम्मान किया, जिन्होंने आपातकाल के दौरान जेल की सजा काटी थी। बता दें कि, 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर दिया था और उसके बाद विपक्षी दलों के साथ-साथ सरकार की खिलाफत करने वालों को जेल भेज दिया गया था। 

सरकार के विरोधियों को 15 महीने तक जेल में रहना पड़ा..
तत्कालीन सरकार का विरोध करने वालों को लगभग 15 माह तक जेल में रहना पड़ा था। आपातकाल लागू करने के दिन को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया। भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय में आयोजित एक समारोह में सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मीसा बंदियों को शॉल और श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया ​है। इस दौरान मीसा बंदियों ने अपने संस्मरण साझा किए और आपातकाल को याद किया। 

स्व. इंदिरा गांधी ने किया था लोकतंत्र खत्म
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि आपातकाल के दौरान किसी भी तरह के आंदोलन करने पर जेल भेज दिया जाता था और उन्हें जमानत पाने का भी हक नहीं था। पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधायक अजय विश्नोई ने बताया कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के अपने पद को बरकरार रखना चाहती थी इस वजह से उन्होंने देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र को खत्म कर दिया था लेकिन अब यह बातें इतिहास में दर्ज हैं। वर्तमान में सभी लोग मिलकर देश विकास में जुटे हैं और किसी भी समस्या का अब एकजुट होकर सामना कर रहे हैं।