Loading...
अभी-अभी:

रेत घाट पर प्रशासन की टीम ने दी दबिश, रेत उत्खनन करते पकड़ाया ट्रैक्टर

image

Jul 3, 2019

मनोज यादव : अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर रहे रेत घाट पर प्रशासन की टीम ने दबिश दी है। इस दौरान एक ट्रैक्टर को रेत उत्खनन करते पकड़ा गया है। तहसीलदार की टीम ने ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर कार्यवाही की है।

शहरी इलाके में 2 रेत घाट संचालित
बता दें कि जिले में करीब 32 रेत घाट हैं। वहीं शहरी इलाके में दो रेत घाट संचालित है। इसे बरसात से पहले ही प्रशासन द्वारा रेत घाटों को बंद कर दिया गया है। लेकिन उनके बावजूद भी रेत तस्कर सक्रिय नजर आ रहे हैं। ग्रामीण इलाका या फिर शहरी क्षेत्र सभी जगह रेत का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। कुछ दिनों पहले ही बालको इलाके में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते खनिज विभाग ने दो हाइवा और 5 ट्रैक्टर कों पकड़ा था। प्रशासन की टीम ने बरमपुर स्थित हसदेव नदी पर रेत उत्खनन करते की सूचना पर दबिश दी जहां उन्हें एक ट्रैक्टर को रेत उत्खनन कर परिवहन करतें पकड़ा। 

ट्रैक्टर मालिक के कहने पर कर रहा था रेत का उत्खनन
तहसीलदार की टीम ने ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर कार्यवाही पूरी की। ट्रैक्टर चालक मोती लाल ने बताया की ट्रैक्टर मालिक के कहने पर वो रेत उत्खनन कर परिवहन करने जा रहा था। रेत घाट बंद होने के चलते शहर में रेत के अवैध कारोबार औनेंपौने दाम पर रेत बेच रहे है।कई रेत रेत तस्कर तो काफी मात्रा में बरसात आने से पहले ही रेत का स्टाक रखे हुए हैं। उसके बावजूद भी उन्हें रेत उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहा है ऐसा लगता है कि उन्हें प्रशासन के कार्यवाही का भय नहीं है।