Loading...
अभी-अभी:

कांकेरः कालेज कैंपस के अंदर भालुओं ने मचाया आतंक

image

Aug 7, 2019

सुशील सलाम- कांकेर जंगलवार कालेज में पिछले कुछ दिनों से भालुओं ने आंतक मचा रखा है। कैंपस के अंदर मौजूद भालू अब अचानक अक्रामक होकर जंगलवार की बिल्डिंगों में तोड़फोड़ कर जवानों पर हमला कर रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान भालुओं के अचानक सामने आने से जवानों को चोट लगने का खतरा बढ़ गया है। पिछले 14 सालों में पहली बार जंगलवार वार कालेज में ट्रेनिंग में इस तरह की रूकावटें आ रही हैं।

कालेज कैंपस के अंदर भालुओं ने अपना ठिकाना बना रखा है। भोजन की तलाश में भालू दिन में ही ट्रेनिंग स्थल के अलावा कालेज के मेस, बिल्डिंग, आफिस समेत अन्य जगहों पर घुमते रहते हैं। इस दौरान जवान भी यहां मौजूद होते हैं। स्थिति यह है कि जब शाम को जवान भोजन करने मेस पहुंचते हैं तो वहां भालू भी पहुंच जाते हैं। खुले में बनी रसोई में घुसकर बर्तन सामान व बने हुए भोजन को तहस नहस करने लगते हैं। कार्यालय, लायब्रेरी, मेस, रेस्ट हाऊस, हास्टल आदि भवनों के गेट पर लगे सभी कांच को भालुओं ने तोड़ दिया है।

कॉलेज में तोड़ फोड़ कर लोगों पर कर रहे हमला

कार्यालय भवन के अंदर घुसकर पंचिंग बैग से भी भालुओं ने दो-दो हाथ करते उसे फाड़ दिया है। कांच व बड़े-बड़े आईनों को भी तोड़ दिया है। खास बात यह है कि कालेज प्रशासन ने जब इन सभी सामानों को दुरूस्त कराया तो भालुओं ने उसे दोबारा तोड़ दिया। तीन दिन पहले रात 8 बजे हाथी पोस्ट में शौचालय जा रहे जवान भोजराज पासवान पर भालू हमला कर उसे घायल कर दिया। जवान का इलाज जारी है। ब्रिगेडियर बीके पोनवार ने कहा कालेज में भालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। तोड़फोड़ करने के साथ ही जवान पर हमला भी करने लगे हैं। इससे ट्रेनिंग प्रभावित हो रही है। भालुओं को कोई नुकसान न हो इसके लिए वन विभाग को उन्हें बाहर करने कहा गया है। विभाग कालेज में पिंजरा लगा उन्हें पकड़ बाहर कर सकता है।