Aug 7, 2019
दीपिका अग्रवाल- इंदौर स्थित शासकीय अटल बिहारी कॉलेज के समाजशास्त्र पाठ्यक्रम से जुड़े छात्र इन दिनों आंदोलन की राह पर हैं। पाठ्यक्रम की फीस अधिक होने से उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। मंगलवार को महाविद्यालय के छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बढ़ी हुई फीस को कम करने की गुहार लगाई।
अपर कलेक्टर ने छात्रों को आश्वस्त किया कि कॉलेज प्रशासन से चर्चा कर उनकी परेशानी दूर करने का किया जायेगा प्रयास
शासकीय अटल बिहारी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में समाजशास्त्र का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। इस पाठ्यक्रम के लिए इंदौर में 10000 से अधिक की फीस ली जा रही है। जबकि इसी पाठ्यक्रम के लिए अलीराजपुर में 3100 रुपये लिए जा रहे हैं। इंदौर में अधिक फीस लिए जाने के विरोध में छात्रों ने कॉलेज प्रशसन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फीस कम कराने के लिए छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री से भी गुहार लगाई। मंत्री से चर्चा नहीं होने के कारण मंगलवार को सभी छात्र कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचे। वहीं जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने छात्रों को आश्वस्त किया कि कॉलेज प्रशासन से चर्चा कर उनकी परेशानी दूर करने के प्रयास किया जाएगा।