Loading...
अभी-अभी:

मानसून सत्र की शुरुआत, विधानसभा का घेराव और धरना-प्रदर्शन का ऐलान

image

Jul 2, 2018

सोमवार से विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है लेकिन इस सत्र के शुरु होने से पहले ही पुलिस की नींदे भी उड़ गई है नींदे उड़ने की वजह मानसून सत्र के साथ ही विधानसभा का घेराव और धरना-प्रदर्शन है दरअसल राज्य के दोनों विपक्षी दल कांग्रेस और जोगी कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है विपक्षी दलों के अलावा कोटवार संघ ने भी विधानसभा घेराव करने का पुलिस को नोटिस दिया है।

5 दिवसीय इस सत्र में लगातार तीन दिन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा सोमवार को कोटवार संघ, मंगलवार को कांग्रेस और बुधवार को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया गया है सत्र में किसी भी तरह की कोई भी बाधा उत्पन्न न हो इसके लिहाज से पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है।

विधानसभा के तीन किलोमीटर के दायरे को पुलिस ने एक तरह से सील कर दिया है चप्पे-चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है विधानसभा पहुंचने वाले हर रास्ते पर बेरीकेटिंग की जा रही है आला अधिकारियो का दावा है कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है जिससे कि किसी भी तरह की कोई भी अनहोनी न होने पाए।