Loading...
अभी-अभी:

मोबाइल फोन पर लोगों को देते थे नौकरी का झांसा, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

image

Jul 2, 2018

जबलपुर की एसटीएफ ने ग्वालियर से एक ऐसे शातिर ठग गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जो मोबाइल फोन पर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे और फिर उनसे अपने खातों में पैसे जमा करवाकर गायब हो जाते थे। नौकरी डाॅट काॅम की तरह ही एक फर्जी वेबसाइट के जरिये यह ठग गिरोह बेरोजगारों को फंसाने का काम करता था पुलिस ने विशाल सोनी को तो हिरासत में ले लिया है लेकिन उसके अन्य साथी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। 

एसटीएफ की गिरफ्त में आए इस युवक का नाम विशाल सोनी है जो मूलतः ग्वालियर का रहने वाला है, लेकिन इसके कारनामे आपको हैरान कर देंगे। विशाल दिल्ली के लक्ष्मीनगर में एक फर्जी काॅल सेंटर में काम करता था जो नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों को ठगता था। इस फर्जी काॅल सेंटर में विशाल के साथ सोनू पवार, आकाश वर्मा और इशिता पाल नाम की एक युवती भी काम करती थी। 

अगस्त 2016 में इस गिरोह ने जबलपुर की रहने वाली एक युवती नौकरी डाॅट काॅम जैसी फर्जी वेबसाइट के जरिये संपर्क किया जिसके बाद उसे एचडीएफसी बैंक में जाॅब दिलाने का झांसा दिया। युवती ने इन पर विश्वास किया और फिर इन्होंने प्रोसेसिंग और अन्य खर्चे बताकर उससे करीब 27 हजार रूपए गुजरात के पंजाब नेषनल बैंक के खाते में जमा करवा लिए जो विशाल सोनी द्वारा फर्जी दस्तावेज जमा करके खुलवाया गया था। इसके बाद ये सभी वेबसाइट और अन्य संचार माध्यमों से गायब हो गए। युवती की शिकायत पर एसटीएफ ने जांच शुरू की, बैंक में खाते की डिटेल्स के आधार पर पुलिस को विशाल का पता मिल गया।

एसटीएफ प्रभारी ने आशंका जताई है कि जबलपुर की युवती के अलावा देश के अन्य राज्यों और शहरों से भी इस गिरोह ने कई लोगों को ठगा है। फिलहाल विशाल को तो दबोच लिया लेकिन अभी इसके रैकेट के अन्य सदस्य गिरफ्त से बाहर हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।