Loading...
अभी-अभी:

कोल तस्करों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े धड़ल्ले से कर रहे काले हीरे की चोरी

image

Dec 2, 2018

शेख आलम - धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत कोल तस्करों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े धड़ल्ले से कोयला चोरी करने से नहीं कतरा रहे हैं कोयले का ये गोरख धंधा सड़क किनारे बेख़ौफ़ होकर कोल माफिया कर रहे हैं कोयला खनन कर बोरी में भरके वही जंगल किनारे ठिकाने लगाकर रात के अंधेरे में वाहन में भरकर अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं। सड़क किनारे कोयले पाइंट का होना और कर्मचारियों को इसकी जानकारी तक न होना ये कहने पर मजबूर करता है की जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी किस तरह आंख में पट्टी बांधकर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। 

सरकारी कर्मचारी सो रहे चैन की नींद

पूरा मामला है धरमजयगढ़ वन मंडल के धरमजयगढ़ हाटी सर्किल के खड़गांव बिट का जहां जंगल किनारे करिया माटी पुल के पास कोल माफिया बेख़ौफ़ कोयला पाइंट बनाकर कोल खनन कर सरकारी सम्पति पर दिनदहाड़े डाका डाल रहे हैं इस बात की जानकारी आस पास के लोगों को है पर कहीं न कहीं उन्हें तस्करों का भय है लेकिन सम्बंधित विभाग को भनक तक नहीं है कोल माफिया दिन के उजाले में कोयला खनन कर रात के अंधेरे में काले हीरे की चोरी को अंजाम दे रहे हैं और सरकारी कर्मचारी चैन के नींद सोने में मशगूल हैं।

तत्काल कार्यवाई की मांग

खबर पर जब काले कारनामे को उजागर करने स्थानीय मिडिया कर्मियों द्वरा मौके पर पहुंचे तो अवैध कोयला खनन कर रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। जब इस बात की जानकारी वन विभाग के मातहत कर्मचारी एवं अधिकारियों को बताई गई तो उन्हें इस मामले की जानकारी हुई जिसके बाद उनके द्वारा तत्काल कार्यवाई करने की बात कही जा रही है।