Nov 17, 2018
मिथुन मण्डल - पखांजुर-कांकेर जिले से सबसे दूर पर बसे परलकोट का क्षेत्र जहां 133 गांव के अलावा अन्य 45 गांव का समूह का मुख्य केंद्र पखांजुर है जहां बच्चों में क्रिकेट को लेकर खासा उत्साह है, पर यहा के बच्चे खेल में अपना भविष्य जरूर तलाश रहे है पर खेल को लेकर यहां शासन प्रशासन कोई गंभीरता दिखाती नज़र नही आ रही है।
खेल मैदान नही होने की वजह से बच्चे हेलीकॉप्टर उतरने के लिये एक जगह साफ कर हेलीपैड बनाया गया जहां क्रिकेट खिलाड़ी अपना रोज का अभ्यास करते नज़र आते है, जो कि हेलीपैड सीमेंट और कंक्रीट का बना हुआ है, जिसपर खेल के दौरान बच्चे अक्सर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो जाते है जो कि जिला मुख्यालय से दूरी होने की वजह से पखांजुर तक उच्च अधिकारियों की नज़र नही पड़ती और नेताओ को भी यहां समस्या गंभीर नही लग रही जिससे स्थानीय खिलाड़ियो में खासा गुस्सा दिखाई दे रहा है।