Loading...
अभी-अभी:

इस गांव में आंधी तूफान ने मचाई थी तबाही सरकार ने अब तक नहीं दिया पीड़ितों को मुआवजा

image

Nov 19, 2018

सुशील सलाम : कोयलीबेड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत जयपुर के गाँव पी.व्ही.-52 में 8 जुलाई 2018 को शाम के समय अचानक आंधी तूफ़ान से गाँव में तबाही मचा दिया था और घंटे भर में गांव का नक्शा ही बदल गया था। जिससे गाँव के कई घर उजड़ गया,तो कई ऐसे भी घर है जिन्हें देखने से लगता था कि यह पर कोई घर ही नही था। बारिश के वक्त लोग घर से बेघर हो गए थे और लोगों के पास सर छुपाने के लिए भी जगह नही बचा था। इस आपदा से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक और सांसद तथा सभी पार्टी के नेता भी मौके पर पहुंचे थे। 

बता दें कि ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई की इस प्राकृतिक आपदा से जो नुकसान हुआ उसमें शासन प्रशासन से कुछ मुआवजा मिले। जिसपर तत्काल शासन प्रशासन ने एक सर्वे टीम का गठन कर सर्वे किया गया जिससे कि जल्द से जल्द ग्रामीणों को मदद मिले और सर्वे अनुसार मुआवजा दिया जाए। इस दौरान सभी प्रभावित लोगों को बाढ़-राहत देने की बात कहकर सूची तैयार कर बैंकों को एडवाइस के माध्यम से भुगतान के लिए लिखा गया। लेकिन कुछ प्रभावित लोगों की सूची अभी तक बैंकों में नहीं भेजी गई। तथा पूर्व में भेजी गई सूची के भी सभी पीड़ितों को आज तक भुगतान नही हो पाया है। 

दरअसल पीड़ित परिवारों को अबतक मुआवजा नही मिला है और लगातार ऑफिस के चक्कर लगा रहे है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि सर्वे भी गलत हुआ है जिनका पूरा घर उजड़ गया है उन्हें किसी को 3200 रूपये तो किसी को 5000 रु मिला है जबकि जिनका कम नुकसान हुआ था उन्हें अधिक राशि मिल रहा है। अधिकारियों की अनदेखी एवं लचर व्यवस्था के कारण यहां के प्रभावित परिवार 5 महीने से ही राहत के लिए भटक रहे हैं। अभी तक शासन प्रशासन की ओर से मुआवजा सभी को नही मिला।