Loading...
अभी-अभी:

अवैध तरीके से ले जाते 10 करोड़ 90 लाख की भारी रकम की गई जब्त, 4 दोषी गिरफ्तार

image

Feb 19, 2019

रमेश सिन्हा- अवैध तरीके से ले जाते भारी राशि के साथ पुलिस ने किया चार लोगों को गिरफ्तार। खल्लारी पुलिस ने कल एक लक्जरी कार की सीट में बनाए गए लॉकर से 10 करोड़ 90 लाख की भारी रकम के साथ 4 को पकड़ा है। इनमें 3 पुरूष व एक महिला शामिल है। पुलिस का मानना है कि जिस तरीके से इतनी बड़ी राशि ले जाई जा रही थी, आशंका है कि इससे पहले भी रकम इधर से उधर की गई होगी। फिलहाल पुलिस धारा 102 के तहत राशि को इंकम टैक्स के हवाले कर पूछताछ कर रही है।

संदेह के आधार पर उक्त वाहन रोककर ली तलाशी

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह खल्लारी पुलिस की टीम ने संदेह के आधार पर एक टोयोटा इटीयोश कार क्रमांक यूपी 80 ई क्यू 968 को रोककर तलाशी ली। ओडिशा प्रांत के कटक से देवरी थाना ताजगंज जिला आगरा निवासी बनवारी जाट (वाहन चालक) (40), आगरा निवासी प्रहलाद (30), मोहम्मद इब्राहिम (45) और नजमा इब्राहिम (35) कार में सवार होकर आगरा जा रहे थे। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे वाली सीट में एक चेंबर दिखाई दिया। जब उसे खोल कर तलाशी ली गई तो उसमें 10 करोड़ 90 लाख रुपए के 2 हजार, 5 सौ, 2 सौ और सौ के नोट रखे हुए थे। सारे पैसे जब्त कर पुलिस की टीम ने चारों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान संदेहियों ने बताया कि उन्हें चांदी व्यापारी आगरा निवासी अवधेश अग्रवाल ने ओडिशा के कटक में राशि के लिए भेजा था। कटक पहुंचने पर एक व्यक्ति जो स्कूटी में सवार था उसने एक फार्म हाऊस में उन्हें यह राशि सौंपी, जो लेकर वे वापस आगरा जा रहे थे। पुलिस के समक्ष वाहन सवार इस भारी रकम से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना इन्कमटैक्स को दी जिसके बाद आयकर अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस को अशंका कि इससे पहले भी रकम ले जाई गई होगी

इतनी भारी रकम इधर से उधर किए जाने को लेकर पुलिस को आशंका है कि जिस तरह से रकम ले जाई जा रही थी, प्रतीत होता है कि इससे पहले भी रकम इधर से उधर की गई होगी। ज्ञात हो कि इससे पहले भी ओडिशा से अन्य स्थान पर भारी रकम ले जाने के दो मामले सामने आए थे। आपको बता दें कि ओड़िसा सीमा से लगे होने के कारण यहां से अन्तर्राजीय वाहनों के जरिए मादक पदार्थो, गांजा की तस्करी के ज्यादातर मामले सामने आते है, जिसे लेकर पुलिस ने एनएच में जगह जगह चेक पाइंट भी बना रखा है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और निगरानी टीम को और भी सक्रिय कर दिया गया। लिहाजा लोकसभा चुनाव के पहले इसे पुलिस की बड़ी सफलता कही जा सकती है। पुलिस इस पूरे मामले में और भी खुलासा होने का दावा कर रही है।