Loading...
अभी-अभी:

रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा, नामांतरण के नाम पर मांग रहा था 22 हजार रुपए

image

Feb 19, 2019

संदेश परे- हरदा जिले की खिरकिया तहसील के एक पटवारी को एक किसान से नामांतरण करने के बदले 22 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के दौरान भोपाल लोकायुक्त की टीम ने ग्राम मुहालकला के रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

किसान ने की थी लोकायुक्त भोपाल से रिश्वत मांगने की शिकायत

बताया जा रहा है कि ग्राम मुहालकला के किसान सुभाष सिंह राजपूत ने लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की थी कि उसके हल्के का पटवारी उससे उसकी पुश्तेनी ज़मीन के नामांतरण करने के लिए 22 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस भोपाल की टीम ने कल सुबह ग्राम मुहाल कला के पास से पटवारी रामभरोस राजपूत को 5 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटवारी के पैजामे में से टीम ने किसान के द्वारा दिये नोट बरामद किए हैं। किसान सुभाष सिंह राजपूत के मुताबिक पटवारी बिना रिश्वत के उसका काम नहीं कर रहे थे। उसके पास इतने सारे रुपये भी नहीं थे जो वो पटवारी को रिश्वत के रूप में दे सके। जिसके चलते उसने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी। मौके पर पहुंच कर कल टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।