Loading...
अभी-अभी:

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से शिक्षकों को नियुक्त करने का मामला आया सामने

image

Jan 5, 2019

हरिओम श्रीवास - ब्लाक शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमानी तरीके से शिक्षकों को अटैच करने का मामला सामने है यह पूरा मामला प्रथमिक शाला देहानपारा कर्रा का बताया जा रहा हैं जहां मस्तूरी बीईओ ने संस्कृत के शिक्षक को दूसरे स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक के रिक्त पद पर ही अटैच कर दिया है बताया जा रहा है कि मस्तूरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी एम टेकाम ने आदेश जारी कर कर्रा प्राथमिक शाला स्कूल की शिक्षिका अजुलता नवनीत को मस्तूरी में पिछले वर्ष से संचालित हो रहे मस्तूरी के अंग्रेजी माध्यम के माध्यमिक कन्या स्कूल में अटैच कर दिया है।

करीब एक सप्ताह पहले ही मस्तूरी में पदस्थ हुए, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिए पूरे मस्तूरी ब्लॉक में अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिए शिक्षक नही मिला, उन्होंने कला की शिक्षक जो संस्कृत में एम ए की हुई है उसे ही स्कूल में पढ़ाने के लिए भेज दिए वहीं इस तत्कालीन आदेश के कारण कर्रा प्रथमिक स्कूल में केवल दो ही शिक्षक बच गए है। जिस वजह से स्कूल में बच्चो के अध्ययन अध्यापन व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

ऐसे में नए पदस्थ बीईओ को शिक्षा स्तर सुधारने की कवायत छोड़ शिक्षकों के अटैचमेंट में रुची समझ से परे है इसकी वजह जो भी हो लेकिन इन सभी मुद्दों के वजह से बच्चो के पढ़ाई पर खासा असर पड़ने की प्रबल संभावना है जिसपर विभाग के उच्च अधिकारियों की दखल की जरूरत समझी जा रही है।