Loading...
अभी-अभी:

नये कलेक्टर का आदेश : जनसुनवाई में अब फरियादियों को आवेदन से मिलेगी मुक्ति

image

Jan 5, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर जिले में कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में अब फरियादियों को आवेदन के झंझट मे पड़ने की जरूरत नहीं है। आवेदन कलेक्ट्रेट में ही तैयार होगा और इसके लिए अलग से ऑपरेटर बैठाए जाएंगे। इसके लिए जनसुनवाई कक्ष में आवेदकों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। इससे अब लंबी कतार में खड़े होकर लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

आवेदकों की सुविधाओं का रखा जायेगा ध्यान

नवागत कलेक्टर भरत यादव ने पहली बार कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचने वाले आवेदकों को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शिकायतकर्ताओं के लिए नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। इस व्यवस्था के लागू होते ही आवेदकों को अपने शिकायती आवेदन टाइप करवाने के लिए इधर उधर  परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आने वाले लोगों के  आवेदनों को टाइप करने और  उनके बैठने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है।

स्थानिय विधायक भी बैठेगें जनसुनवाई में

इससे सबसे ज्यादा फायदा ऐसे आवेदकों को होगा जो पढ़ने लिखना नहीं जानते हैं, साथ ही जिनके पास आर्थिक स्थिति के चलते आवेदन को टाइप करवाने की व्यवस्था तक नहीं है। इसके साथ ही सूबे की कमलनाथ सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि अब जनसुनवाईयों में अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक भी बैठेंगे। लेकिन ये कब तक जमीनी स्तर पर नजर आता है यह देखने वाली बात होगी। बहरहाल फौरी तौर पर ग्वालियर कलेक्टर ने अपनी ओर से ये नई व्यवस्था लागू कर दी है।