Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः डीकेस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में जांच के नाम पर मरीजों को लूटने की खबर का असर

image

Apr 18, 2019

सत्या राजपूत- एक बार फिर स्वराज एक्सप्रेस की खबर का असर हुआ है। दरअसल रायपुर के डीकेस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल में जांच के नाम पर मरीजों को लुटा जा रहा था। इसको स्वराज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद हॉस्पीटल के आला जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आए और जांच कर पैथोलॉजी संचालक को नोटिस थमाया।

लल्लूराम डॉट कॉम में लगी खबर से मामला संज्ञान में आया

दरसअल पैथोलॉजी विभाग में जांच से पहले ही मरीजों से हजार से 15 सौ रूपये जमा करा लिया जाते थे और मरीज को शाम को बुलाया जाता था। मरीज के आने पर डॉक्टर के लिखे जांच के अलावा और कई जांच के बिल थमाया दिया जाता। मरीजों को जांच बिल के पहले से जमा रूपये में से  सौ या  पचास रूपये देकर रवाना किया जाता रहा। वहीं  डीकेएस के वर्तमान अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करायी। जिसमें पैथोलॉजी द्वारा मरीजों से जांच के नाम पर की जा रही लूट सामने आया। अधीक्षक सहारे ने बताया कि लल्लूराम डॉट कॉम में लगी खबर से मामला संज्ञान में आया। जिस पर तत्काल मामले की जांच की गई। जांच में पाया गया कि डॉक्टर के एक छोटा जांच लिखने के बावजूद पैथोलॉजी में बड़ा जांच किया जाता रहा। इसको लेकर पैथोलॉजी संचालक को फिलहाल नोटिस दे दी गई है, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।