Loading...
अभी-अभी:

तातापानी महोत्सव का आगाज़, हर वर्ष मकर संक्रांति पर होता है भव्य मेले का आयोजन...

image

Jan 14, 2020

सुनील पासवान : तातापानी महोत्सव का आगाज हो चुका है। 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरुआत तातापानी समिति के द्वारा की गई है। बता दें कि हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर यहां भव्य मेले का आयोजन होता है।

तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन 
दरअसल, बलरामपुर जिले के तातापानी में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन हो चुका है। इस महोत्सव का आयोजन हर वर्ष मकर सक्रांति के अवसर पर किया जाता है, जिसके लिए प्रशासन और मेला समिति पूरी मेहनत और लगन के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में लगी रहती है। वहीं इस बार मेले में थोड़ी सी उदासीनता देखने को मिली इसकी वजह आचार संहिता लगे होने के कारण यहां पर बड़े नेता मंत्रियों का आगमन नहीं हो पा रहा है।जिसकी वजह से मेले में हल्की सी कमियां देखने को मिली। वहीं औपचारिक उद्घाटन भी राजकीय शोक की वजह से टाल दिया गया है।

परिसर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना
तातापानी परिसर में स्थित विशाल शिव की प्रतिमा के साथ-साथ परिसर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। तातापानी में गर्म जलकुंड है जहां नहाने से चर्म रोग जैसी असाध्य बीमारियां भी दूर होती हैं इसके लिए हर वर्ष मकर सक्रांति के अवसर पर लाखों की संख्या में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार के भी श्रद्धालु यहां आते हैं और यहां गर्म कुंड में स्नान कर अपने असाध्य रोगों को ठीक करते हैं। इसके साथ ही भगवान शिव की प्रतिमा पर जलाभिषेक कर अपनी मन्नतें मांगते हैं। 

क्षेत्रीय विधायक ने मेला समिति को दिया धन्यवाद
तातापानी पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह ने मेला समिति को धन्यवाद किया एवं मकर सक्रांति के अवसर पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी है। क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि यह हमारे आस्था का केंद्र है। इसकी विकास की जिम्मेदारी सरकार ने ले रखी है। यहां पर शादी के लिए अलग से हॉल का निर्माण भी कराया जाएगा जिसका प्रस्ताव सरकार तक पहुंच गया है। वहीं सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है ताकि यह पर्यटन के रूप में विकसित हो और तातापानी को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जानें।

बलरामपुर पुलिस ने उठाई सुरक्षा की जिम्मेदारी
तातापानी में सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी बलरामपुर पुलिस ने उठा रखी है। इस महोत्सव में लगभग हजारों की संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई है जो पूरे मेला परिसर को निगरानी में रखे हुए हैं। साथ ही साथ इस मेले को निगरानी में रखने के लिए ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे का भी उपयोग किया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार की यहां पर कोई अव्यवस्था न हो।

समय समय पर हो रहे विकास के कार्य
बलरामपुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि यहां से लोगों का आस्था जुड़ी हुई है इसके लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि लोगों की आस्था हमेशा बनी रहे। इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन एवं उसकी रूपरेखा तय की जाती है तथा समय-समय पर इसके विकास के लिए भी कार्य किए जाते हैं।