Oct 6, 2021
शिवराम बर्मन | मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल डिंडौरी जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बीते दिन वह बैगा बाहुल्य गांव चांडा पहुंचे। यहां लाभांश वितरण कार्यक्रम रखा गया था। मंच पर जब डिण्डोरी विधायक माइक से जनता को संबोधित कर रहे थे तब डिण्डोरी कलेक्टर ने माइक बंद कर दिया। जिससे कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम नाराज हो गए। इसके बाद राज्यपाल के सामने बीजेपी और कांग्रेस विधायकों ने हंगामा बरपाना शुरू कर दिया।
कार्यक्रम में जमकर हुई नारेबाजी
बीजेपी और कांग्रेस विधायकों में जमकर झड़प हो गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को मोेर्चा संभालना पड़ा। कार्यक्रम में मिस मैनेजमेंट को देख राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने घटना की निंदा की है।