Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर में स्पॉट बिलींग लोगों के लिए बनी मुसीबत का सबब

image

Feb 4, 2019

सुनील पासवान - बलरामपुर जिले के रामानुजगजं में स्पॉट बिलींग लोगों के लिए परेसानी का सबब बन गई है हर महिने बिल पटाने के बाद भी हितग्राहियों को अब बिल लाखों में आ रहे हैं बिजली विभाग के इस नए सिस्टम ने सभी का सिरदर्द बढा दिया है वहीं हितग्राहियों ने बिजली बिल करने के नाम पर कर्मचारियों पर मांगने का भी आरोप लगाया है कच्चे के घर में रहने वाले जो एकलबत्ती जला रहें हैं उनके यहां स्पाट बिलींग में बिजली का बील लगभग साढे 6 लाख रुपए तक आया है।

कर्मचारी नहीं कर रहे ठीक से काम

इस तरह के अनाप-सनाप बिल आने से परेसान लोगों बिल पटाना ही छोड दिया है वहीं अधिकारियों की मानें तो लोगों की सुविधा के लिए स्पॉट बीलींग शुरु की गई है उन्होने बताया की पूर्व में मीटर की रीडिंग करने वाले कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे थे वो न मीटर की रीडिंग कर रहे थे और नहीं सही रीडिंग अंकित कर रहे थे इससे कई तरह की परेसानी खडी हो गई थी।

आ रही कई तरह की शिकायतें

मीटर रीडींग में कई तरह की सिकायत प्राप्त हो रही थी उन्ही सिकायतों के आधार पर स्पाट बीलिंग शुरु की गई है उपभोक्ताओं ज्यादा बिल आने की बात पर उन्होने कहा की पूर्व में छुटी हुई रीडिंग के कारण अब ज्यादा बील आ रहा है अगर किसी का ज्यादा बील आता है तो वो उसे कम करने की बात कर रहे हैं।